हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
थामा है तेरा दामन
अब देख ज़रा इक बार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
कलयुग ने पाँव पसारे
क्यों सबके मन हैं कारे
संबंधों की मर्यादा
अब मिटने लगी कुछ ज्यादा
तन के सुख को सब भागें
ये दहक रहा संसार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
सब तुझको रहे पुकार
थामा है तेरा दामन
अब देख ज़रा इक बार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
कलयुग ने पाँव पसारे
क्यों सबके मन हैं कारे
संबंधों की मर्यादा
अब मिटने लगी कुछ ज्यादा
तन के सुख को सब भागें
ये दहक रहा संसार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
नैनों में नीर भरा है
कोमल मन डरा-डरा है
स्वप्नों के दीप बुझे हैं
सब देखन लगे तुझे हैं
हम झोली हैं फैलाये,
कर हम पैर उपकार,
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
सब तुझको रहे पुकार
रावण ने दुनिया घेरी
छाई है रैन अँधेरी
धरती पर ज़ुल्म बढ़ा है
बंद पलकें किये खड़ा है
नज़रों को तू हम पैर कर
आ लेकर अवतार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
सब तुझको रहे पुकार
थामा है तेरा दामन
अब देख ज़रा इक बार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
अब देख ज़रा इक बार
हे ईश्वर विनती सुन
सब तुझको रहे पुकार
No comments:
Post a Comment